बिहार के नालंदा में एक हैवान पति ने दहेज न मिलने पर पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की फिर उसे कर छत से फेंक दिया है जिससे विवाहिता का दोनों पैर टूट गया और उसे कई जगहों पर गंभीर चोट आई है फिलहाल महिला की हालात नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज किया जा रहा है घटना दीपनगर थाना क्षेत्र डूमरावां गांव की है
पीड़ित की पहचान संटू कुमार की 20 वर्षीय पत्नी के तौर पर हुई है पति द्वारा महिला को छत से फेंकने के बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पीड़िता के परिवार वालों को दी जिसके बाद तत्काल पीड़िता की बहन डूमरावां गांव पहुंची गई वहां उसने स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से जख्मी अपनी बहन को इलाज के लिए पास के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया
पीड़िता का प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद वो होश में आई फिर उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है उन्होंने बताया कि उसकी शादी साल 2022 में संटू कुमार के साथ हुई थी
बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज की मांग कर रहे थे लड़के वालों को बुलेट चाहिए थी जब महिला दहेज देने का विरोध करती तो अक्सर उसे प्रताड़ित किया जाता था पीड़िता ने बताया कि आज भी इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच कहासुनी हुई तो पति सास ससुर और ननद ने मिलकर पहले उसके साथ जमकर मारपीट की और फिर हत्या की नियत से घर की छत से नीचे फेंक दिया
इस अमानवीय घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है वहीं घटना के संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति संटू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताक्ष करने के बाद जेल भेज दिया है पीड़िता का इलाज चल रहा है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए नालंदा से ब्यूरो रिपोर्ट