Livetvnews24×7

images (10)

छपरा रेलवे स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से 18 करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया

Spread the love

बिहार में मुजफ्फरपुर राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने सोना तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है छपरा रेलवे स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 20 किलो विदेशी सोना जब्त किया है इसकी कीमत अतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 18 करोड़ रुपए बतायी जा रही है

सोने के साथ तीन तस्कर हितेश, राजेश कुमार और विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है तीनों आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं डीआरआई टीम के मुताबिक सोने को ट्रॉली बैग में कपड़ों के अंदर बेहद चतुराई से छिपाकर ले जाया जा रहा था तस्कर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से मुंबई जा रहे थे

जैसे ही ट्रेन छपरा स्टेशन पहुंची टीम ने घेराबंदी कर तीनों तस्करों को ट्रेन के भीतर से गिरफ्तार कर लिया उनके पास से भारी मात्रा में सोने के बिस्किट और गहने बरामद हुए पूछताछ में तस्करों ने कबूला कि विदेशी सोना नेपाल से तस्करी कर मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते लाया गया था इसके बाद इसे मुंबई के सर्राफा बाजार में खपाया जाना था

बताया जा रहा है कि तीनों तस्कर अब तक कई बार नेपाल से सोना लाकर उसे मुजफ्फरपुर होते हुए मुंबई पहुंचा चुके हैं शक जताया जा रहा है कि इस नेटवर्क का संबंध अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोहों से भी हो सकता है अब तक कि जांच में यह सामने आया है कि तस्कर मुंबई में सोने के आभूषण की दुकानों से जुड़े हुए हैं यह उनका कोई पहला प्रयास नहीं था

तस्करों के मोबाइल से भी सुराग मिले हैं जिसमें तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क सहयोगी और संभावित ग्राहक के नंबर और चैट रिकॉर्ड मिले हैं डीआरआई की टीम अब इन जानकारियों के आधार पर सोना तस्करी के इस रैकेट से जुड़े अन्य बड़े खिलाड़ियों की तलाश में जुट गई है

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए छपरा से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.