Livetvnews24×7

images (1)

कुदरत की कहर पक्षी पर झांसी में आंधी तूफान से सैकड़ों तोतों की मौत मौके पर पहुंची वन विभाग

Spread the love

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीती रात आए आंधी तूफान और बारिश ने तबाही मचाई कहीं पेड़ उखड़ गए तो कहीं होर्डिंग्स हवा में उड़ गईं इस दौरान आधा दर्जन के करीब लोगों की मौत भी हो गई वहीं झांसी में तेज तूफान के कारण 100 से अधिक तोतों की मौत हुई जबकि 50 से ज्यादा तोते घायल हो गए

सुबह जब ग्रामीणों ने यह नजारा देखा तो हड़कंप मच गया इसकी सूचना वन विभाग को दी गई सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत तोतों को उठवाकर कर जमीन में दफनाने का काम शुरू किया बताया जा रहा है कि रात में आए आंधी तूफान के कारण इन तोतों की मौत हुई है

गौरतलब है कि तेज आंधी और बारिश की वजह से प्रदेश के कई जिलों में लोगों को उमसे भरी भीषण गर्मी से राहत तो मिली लेकिन इस आंधी तूफान की वजह से काफी नुकसान भी हुआ आकाशीय बिजली और तेज आंधी पेड़ और खंभे गिरने से कई लोगों के मौत की भी खबर है

सहारनपुर मेरठ अलीगढ़ और झांसी सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जान माल का नुकसान हुआ है जानकारी के मुताबिक कुदरती आपदा में राजधानी दिल्ली में दो मेरठ में एक ग्रेटर नोएडा में तीन झांसी में एक अलीगढ़ में एक सहारनपुर में दो इटावा में दो और बिजनौर में एक शख्स की मौत हो गई

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए झांसी से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.