Livetvnews24×7

unique-marriage-one-groom-two-brides-gujarat-navsari-2025-05-8d03739fcb3516c36dd81b5413e99486 (1)

गुजरात में दो दुलहिनिया के साथ एक दूल्हा लेंगे सात फेरे अनोखे शादी की कहानी सुनकर लोग हैं हैरान

Spread the love

गुजरात के नवसारी जिले से एक चौंकाने वाली और दिलचस्प खबर सामने आई है यहां वांसदा तालुका के खानपुर गांव में एक ऐसी शादी होने जा रही है जो पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गई है इस शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है क्योंकि इसमें एक दूल्हे के साथ दो दुल्हनों के नाम छपे हैं जी हां 36 वर्षीय मेघराजभाई देशमुख नामक युवक 19 मई को एक ही मंडप में दो युवतियों से विवाह करेगा हैरानी की बात ये है कि इस शादी में उनके तीन बच्चे भी शामिल होंगे दो एक महिला से और एक दूसरी से

मेघराजभाई नवसारी के खानपुर गांव के पारसी फलिया में रहते हैं उन्हें सबसे पहले खांडा गांव की काजल गावित से प्यार हुआ और साल 2010 में दोनों ने सगाई कर ली इसके कुछ साल बाद मेघराजभाई को केलिया गांव की रेखाबेन गाइन से भी प्यार हो गया और 2013 में उनसे भी सगाई कर ली इसके बाद मेघराजभाई दोनों महिलाओं के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे इस दौरान काजल से उन्हें दो बच्चे हुए और रेखा से एक बेटा अब जब सभी परिवार इस रिश्ते से खुश हैं तो ये अनोखी शादी पूरे रीति रिवाजों के साथ होने जा रही है

दरअसल यह शादी आदिवासी समाज की एक विशेष परंपरा चांदला विधि या फुलहर से जुड़ी है इसमें युवक और युवती शादी से पहले पति पत्नी की तरह साथ रह सकते हैं जब वे आर्थिक रूप से सक्षम हो जाते हैं तब वे सामाजिक और धार्मिक रीति से शादी करते हैं मेघराजभाई भी इसी परंपरा के अनुसार दोनों युवतियों के साथ वर्षों से रह रहे थे और अब अपने रिश्ते को औपचारिक रूप देने जा रहे हैं

जब इस शादी का कार्ड सामने आई तो उसमें तीन नाम देख सब चौंक गए एक दूल्हा और दो दुल्हन लोग इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं कई लोग इसे सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं तो कुछ आदिवासी परंपरा को लेकर जानकारी ले रहे हैं मेघराजभाई को न सिर्फ वांसदा से बल्कि पूरे गुजरात से शादी की बधाइयां और कॉल्स मिल रहे हैं यह शादी अब एक वायरल वेडिंग बन चुकी है

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए नवसारी गुजरात से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.