Livetvnews24×7

1200-675-24110407-thumbnail-16x9-purnea

शादी की खुशी में छाया मातम बाराती बनकर जा रहे आठ लोगों की सड़क दुर्घटना में हुआ मौत

Spread the love

बिहार के पूर्णिया में दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है जहां कुछ घंटे पहले खुशी का माहौल था वहां मातम पसरा है शादी में बारात बनकर गए 8 लोगों की एक साथ अर्थी उठी है इन सभी की कटिहार में सड़क हादसे में जान चली गई थी घटना जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के दिवरा धानी पंचायत की है

असल में गांव के रमेश मंडल के बेटे सूरज की शादी कटिहार जिले के कोशिकापुर में तय हुई थी स्कॉर्पियो पर सवार होकर बाराती कटिहार जिले के लिए निकली थी कटिहार जिले के चमेली के पास सड़क पर मक्का सुखाया जा रहा था और एक ट्रैक्टर साइड में खड़ा था तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकरायी जिससे स्कॉर्पियो सवार 10 लोगों में आठ लोगों की मौत हो गई थी

मृतकों में रूपेश राज पिता छतीश मंडल प्रिंश कुमार पिता पृथ्वी मंडल टुनटुन कुमार पिता स्वर्गीय बासो मंडल ज्योतिष कुमार शंकर मंडल सिको कुमार पिता मंटू मंडल अजय कुमार पिता करमचंद मंडल राधा मंडल पिता राजो मंडल धीरज पोद्दार पिता पवन पोद्दार शामिल हैं इसके बाद जैसे ही यह सूचना मृतक के परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया

कटिहार सदर अस्पताल में आठों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया वहीं शव आने के बाद सभी की एक साथ अर्थी निकली इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है

शादी की खुशियां मातम में बदल गई है सब लोग खुश थे सभी लोग बाराती में कटिहार जा रहे थे रास्ते में एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो गई प्रशासन से हमारी मांग है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए

ये घटना कटिहार जिले के समेली में घटी है पूर्णिया के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र से रमेश मंडल के पुत्र सूरज की बारात कटिहार जिले के कोशिकापुर के लिए जा रही थी सड़क पर मक्का सूख रहा था दूसरी तरफ सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़ा था उसी समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में जाकर टक्कर मार दिया जिससे आठ बाराती की दर्दनाक मौत हो गई है

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए पूर्णिया से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.