Livetvnews24×7

Screenshot_20250505_145257

आरा चलता हुआ ट्रेन से 20 वर्षीय युवती को फैंका मोबाइल छिनने के दौरान हुआ हादसा

Spread the love

आरा में बदमाशों ने मोबाइल छीनने के दौरान चलती ट्रेन से एक 20 वर्षीय युवती को नीचे फेंक दिया सासाराम आरा पैसेंजर ट्रेन से जुड़ा मामला है गनीमत रही कि हादसे में युवती की जान बच गई घायल युवती को क्विक रिस्पांस टीम की मदद से आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया आरा रेलवे स्टेशन के पास की घटना है पीड़िता की पहचान पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर निवासी कामेश्वर सिंह की बेटी तनु कुमारी के रूप में हुई है

बताया जाता है कि आज 5 मई सुबह सासाराम से चलकर पटना जाने वाली ट्रेन आरा स्टेशन पहुंचने वाली थी तनु को दवा लेने के लिए आरा जाना था रेलवे के एडिशनल एसपी प्रशांत कुमार ने बताया कि युवती पीरो स्टेशन से ट्रेन में सवार हुई इसी दौरान ट्रेन के आरा स्टेशन पहुंचने से पहले बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया मोबाइल छीनने में नाकाम रहने पर बदमाशों ने युवती को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया नीचे गिरने के बाद बदमाश युवती का मोबाइल लेकर भाग निकले

यह बात सामने आई है कि ट्रेन में एक बदमाश पहले से सवार था दूसरा साथी पश्चिमी ओवर ब्रिज के पास नीचे था हादसे में युवती बुरी तरह जख्मी हो गई घायल अवस्था में युवती को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया मामला सामने आने के बाद रेलवे अधिकारी एक्शन मोड में दिखे उन्होंने युवती से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली है

तनु के भाई शशि रंजन कुमार का भी बयान सामने आया है भाई ने बताया कि बहन होमियोपैथी की दवा लेने आरा आ रही थी असिस्टेंट कमांडेंट अली हसन घायल युवती का हालचाल जानने सदर अस्पताल पहुंचे उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए आरा से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.