बिहार में आम लोगों पर अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है एक बार फिर वैशाली के नगर थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया घटना शनिवार शाम की है जब युवक नमाज पढ़कर मस्जिद से निकल रहा था
जानकारी के मुताबिक मस्जिद से नमाज अदा कर घर लौट रहे युवक मोहम्मद शब्बीर आलम की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी मृतक मुफ्ती मोहल्ला निवासी कल्लू अंसारी का छोटा पुत्र था प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम करीब साढ़े छह बजे शब्बीर आलम नमाज अदा कर नगर थाने के पीछे स्थित मस्जिद से बाहर निकला ही था कि पैदल आए बदमाशों ने उसे निशाना बनाकर गोली मार दी
फानन में सदर अस्पताल ले गए जहां से उसे निजी क्लीनिक रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई सूचना के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं
वहीं घटना की खबर मिलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और स्थानीय लोगों ने गांधी चौक से लेकर त्रिमूर्ति चौक तक सड़क जाम कर दिया आगजनी और तोड़फोड़ भी की गई मौके की नजाकत को देखते हुए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया पुलिस के मुताबिक युवक जमीन खरीद-बिक्री का काम करता था उसी को लेकर ये घटना हुई है
घटना के बाद एसडीएम और एसडीपीओ सदर भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया प्रशासन शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है, लेकिन माहौल अभी भी तनावपूर्ण है स्थानीय लोगों की मांग है कि हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा के साथ साथ उचित मुआवजा दिया जाए
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए वैशाली से ब्यूरो रिपोर्ट