बिहार के नालंदा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है दरअसल यहां का चायवाला कर्ज में डूब गया है इसका कारण उसके अपने निजी कार्य या मजबूरी नहीं बल्कि सरकार से मोटी रकम लेने वाले बड़े अधिकारी हैं जिन्होंने 2 साल से अब तक सवा लाख रुपए की चाय पी ली है
चाय दुकानदार कारू राम पिछले 24 महीनों से अपने मेहनताना का इंतजार कर रहे हैं कारू राम नालंदा के जिला परिषद कार्यालय के बाहर चाय की दुकान चलाते हैं वो यहां अधिकारियों और जिला परिषद कार्यालय आने वाले नेताओं को चाय पिलाते हैं
चाय दुकानदार कारू राम ने आगे बताया कि बीते दो वर्षों में मैंने लगभग 1 लाख 25 हजार रुपए की चाय उधार में अधिकारियों और नेताओं को पिलाई है इस राशि का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है यह बकाया न केवल पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बल्कि वर्तमान कार्यकाल के दौरान भी जमा हो गया है
कारू राम के दादा और परदादा भी नालंदा जिला परिषद कार्यालय में चाय बेचते थे इसलिए उन्होंने ने भी अपने पुश्तैनी काम को नहीं छोड़ा और इसी परिसर में चाय बेचने लगे आज वो खुद कई वर्षों से जनप्रतिनिधियों कर्मचारियों और अधिकारियों को चाय परोसते आ रहे हैं
बहरहाल चाय दुकानदार कारू राम अब कर्ज लेकर चाय बना रहे हैं और किसी तरह अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं साथ ही 1 लाख 25 हजार रुपए की उधारी वापसी की बाट देख रहे हैं
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए नालंदा से ब्यूरो रिपोर्ट