Livetvnews24×7

24074318_13

समस्तीपुर में पति और पत्नी घर में जिंदा जला गए आधी रात को लगी थी आग और दरवाजा नही खुला

Spread the love

समस्तीपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है दरअसल मुफ्फसिल थाना अंतर्गत आने वाली जितवारपुर हकीमाबाद पंचायत में पति पत्नी एकसाथ आग में जिंदा जल गए हैं इस भीषण अग्निकांड में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है

मिली जानकारी के अनुसार हकीमाबाद पंचायत के रहने वाले लखन सहनी उम्र 70 साल और उनकी पत्नी पुर्णी देवी उम्र 65 रात में सो रहे थे तभी अचानक रात के करीब दो बजे उनके घर से आग की लपटें उठने लगीं

आगजनी की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों और परिजनों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन भयानक आग में पति-पत्नी जिंदा जल गए दोनों की एक साथ मौत हो गई हादसे में घर का पूरा समान भी जलकर राख हो गया है

भीषण अग्निकांड कांड के बारे में पुलिस को सूचना दी गई वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए समस्तीपुर से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.