Livetvnews24×7

24059173_103

आजादी के बाद से आज तक नही पहुंची इस गांव में बिजली और पानी लालटेन के सहारे जिंदगी बसर कर रहे लोग

Spread the love

साल बदले सरकारें बदली लेकिन कुछ अगर नहीं बदला तो वो है सुरौंधा टापू गांव के लोगों का अंधकारमय जीवन दरअसल इस क्षेत्र में आजादी के दशकों बाद भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है यहां रहने वाले करीब लोग आज भी बिना बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं

आरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र का एयरपोर्ट टापू नगर पंचायत कोईलवर का हिस्सा है ये वार्ड नंबर 11 के अंतर्गत आता है यहां पर 120 घरों में एक हजार से ज्यादा लोग रहते हैं ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती है जब टापू पूरी तरह से पानी से घिर जाता है जिससे यहां के स्थानीय निवासी आज भी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं

सुरौंधा टापू पर अगर बिजली पानी की व्यवस्था हो जाए तो हम इस टापू को स्वर्ग बना देंगे आजादी के दशकों बीत जाने के बाद भी किसी नेता मंत्री ने हमारी सुध नहीं ली हालांकि चुनावीं दिनों में उनके प्रतिनिधि यहां पहुंचकर टापू पर मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए वादे करते हैं, लेकिन वो वादे चुनाव खत्म होने के साथ ही फुस हो जाते हैं किसान

सुरौंधा टापू गांव में 6 वर्ष पहले तत्कालीन डीएम संजीव कुमार के प्रयास से वहां जीवन बसर करने वाले लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक मुहिम शुरू की गई थी जिसके तहत बिजली के लिए सोलर प्लेट लगाई गई थी सोलर प्लेट से लगभग 150 घरों में एक-एक एलईडी लाइट और पंखा के लिए कनेक्शन दिया गया था

वहीं सौर ऊर्जा से जलापूर्ति लाइन बिछाकर कई घरों में पीने की पानी की भी व्यवस्था की गई थी लेकिन रखरखाव का अभाव और नियमित मेंटेनेंस नहीं होने के कारण 1 साल में ही सब कुछ खराब हो गया इसी बीच तत्कालीन डीएम संजीव कुमार का तबादला हो गया जिसके बाद अब यहां के लोग पानी और बिजली के लिए तरस रहे हैं

स्थानीय महिलाओं ने बताया कि यहां स्कूल नहीं है जिससे बच्चे पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के पास स्थित लखन टोला में पढ़ने जाते हैं क्योंकि सुरौंधा टापू से कोइलवर जाने के लिए सीधी सड़क नहीं है सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के दिनों में होती है जब टापू चारों ओर से पानी से घिर जाता है ऐसे में बच्चे स्कूल जाना छोड़ देते हैं

वहीं बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है आलम ये है कि बच्चे दीपक और मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ाई करते हैं यही नहीं मोबाइल और रिचार्ज लाइट को चार्ज करने के लिए यहां के लोग कोइलवर जाते हैं और 10 रुपए देकर मोबाइल चार्ज करवाते हैं

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए भोजपुर से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.