साल बदले सरकारें बदली लेकिन कुछ अगर नहीं बदला तो वो है सुरौंधा टापू गांव के लोगों का अंधकारमय जीवन दरअसल इस क्षेत्र में आजादी के दशकों बाद भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है यहां रहने वाले करीब लोग आज भी बिना बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं
आरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र का एयरपोर्ट टापू नगर पंचायत कोईलवर का हिस्सा है ये वार्ड नंबर 11 के अंतर्गत आता है यहां पर 120 घरों में एक हजार से ज्यादा लोग रहते हैं ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती है जब टापू पूरी तरह से पानी से घिर जाता है जिससे यहां के स्थानीय निवासी आज भी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं
सुरौंधा टापू पर अगर बिजली पानी की व्यवस्था हो जाए तो हम इस टापू को स्वर्ग बना देंगे आजादी के दशकों बीत जाने के बाद भी किसी नेता मंत्री ने हमारी सुध नहीं ली हालांकि चुनावीं दिनों में उनके प्रतिनिधि यहां पहुंचकर टापू पर मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए वादे करते हैं, लेकिन वो वादे चुनाव खत्म होने के साथ ही फुस हो जाते हैं किसान
सुरौंधा टापू गांव में 6 वर्ष पहले तत्कालीन डीएम संजीव कुमार के प्रयास से वहां जीवन बसर करने वाले लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक मुहिम शुरू की गई थी जिसके तहत बिजली के लिए सोलर प्लेट लगाई गई थी सोलर प्लेट से लगभग 150 घरों में एक-एक एलईडी लाइट और पंखा के लिए कनेक्शन दिया गया था
वहीं सौर ऊर्जा से जलापूर्ति लाइन बिछाकर कई घरों में पीने की पानी की भी व्यवस्था की गई थी लेकिन रखरखाव का अभाव और नियमित मेंटेनेंस नहीं होने के कारण 1 साल में ही सब कुछ खराब हो गया इसी बीच तत्कालीन डीएम संजीव कुमार का तबादला हो गया जिसके बाद अब यहां के लोग पानी और बिजली के लिए तरस रहे हैं
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि यहां स्कूल नहीं है जिससे बच्चे पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के पास स्थित लखन टोला में पढ़ने जाते हैं क्योंकि सुरौंधा टापू से कोइलवर जाने के लिए सीधी सड़क नहीं है सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के दिनों में होती है जब टापू चारों ओर से पानी से घिर जाता है ऐसे में बच्चे स्कूल जाना छोड़ देते हैं
वहीं बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है आलम ये है कि बच्चे दीपक और मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ाई करते हैं यही नहीं मोबाइल और रिचार्ज लाइट को चार्ज करने के लिए यहां के लोग कोइलवर जाते हैं और 10 रुपए देकर मोबाइल चार्ज करवाते हैं
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए भोजपुर से ब्यूरो रिपोर्ट