Livetvnews24×7

images (72)

इमारतें शरिया फुलवारी शरीफ पटना का ऐलान कल मनाई जाएगी ईद उल फितर का त्योहार

Spread the love

बिहार झारखंड और उड़ीसा के मुख्यालय इमारतें शरिया फुलवारी शरीफ पटना की 11 सदस्यी टीम ने ईद के चांद दिखाई दिए जाने का ऐलान किया है कल ईद मनाई जाएगी रमजान का महीना पवित्रता का महीना माना जाता है ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोग इस एक महीने कुरान शरीफ की तिलावत किया करते हैं और रोजा रखा करते हैं इसी की खुशी में ईद मनाई जाती है

बिहार झारखंड उड़ीसा का मुख्यालय इमारत शरिया फुलवारी शरीफ के 11 सदस्यीय टीम ने ईद के चांद का दीदार किया चांद का दीदार होने के बाद ईद की घोषणा करते हुए इमारत सरिया फुलवारी शरीफ के सदस्य वासी अहमद कासमी ने बताया कि चांद का दीदार हो चुका है जिसकी घोषणा की जा रही है कल ईद मनाई जाएगी जैसे ही इमारत शरिया के तरफ से चांद के दीदार की घोषणा की गई वैसे ही मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों के जरिए की गई इबादतों से उनके घर परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शान्ति एवं समृद्धि आएगी मेरी कामना है कि समाज में अमन चैन भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे ईद का दिन ईनाम का दिन है खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को ईनाम से नवाजते हैं खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सभों का जीवन सुख शांति समृद्धि से भरा रहे

मुस्लिम भाई ईद उल फितर की नमाज सोमवार की सुबह में ईदगाह में अदा करेंगे राजधानी पटना में कई जगहों पर ईद की नमाज अदा की जाएगी पटना जिला प्रशासन ने इसे लेकर पुख्ता इंतजाम किया है सुरक्षा व्यवस्था पूरी की गई है ताकि कहीं कोई गड़बड़ी पैदा ना की जा सके

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए पटना से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.