Livetvnews24×7

shahjahanpur-news_6189fff88646fb219f1ccd490740badd

दिल दहला देने वाली घटना बाप ने चार बच्चों को गला रेतकर खुद लगाई फांसी

Spread the love

शाहजहांपुर के मानपुर चचरी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां गांव के राजीव ने अपने ही चार मासूम बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है और हर कोई हैरान है कि आखिर यह दर्दनाक कदम क्यों उठाया गया

राजीव की पत्नी मायके गई हुई थी और उसका बाबा घर के बाहर सो रहा था सुबह जब बाबा पृथ्वीराज कठेरिया ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो वह अंदर से बंद मिला किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर गए बाबा ने जो नजारा देखा वह बेहद खौफनाक था चारों बच्चे खून से लथपथ पड़े थे और राजीव का शव फांसी के फंदे पर लटका था

पुलिस के मुताबिक राजीव ने अपनी 13 साल की बेटी स्मृति 9 साल की बेटी कीर्ति, 7 साल की बेटी प्रगति और 5 साल के बेटे ऋषभ की बेरहमी से हत्या की. सभी बच्चों की गला रेतकर हत्या की गई थी हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और राजीव के इस कदम के पीछे की वजह जानने के लिए परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है

पड़ोस में रहने वाले पृथ्वीराज कठेरिया ने पुलिस को बताया कि सुबह जब दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो अंदर से बंद था किसी तरह अंदर पहुंचे तो देखा कि चारों बच्चे खून से सने पड़े थे और राजीव फांसी पर लटका था यह नजारा देखकर मेरी रूह कांप गई

वहीं इस घटना पर पुलिस अक्षीक्षक राजेश द्विवेदी का कहना है कि राजीव नाम के शख्स ने रात में अपने चार बच्चों की हत्या की और फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.