Livetvnews24×7

images (45)

नालंदा में बेरहमी से महिलाओं की हत्या पाँव के तलवे में ठोकी नौ कील देख कर कांप जाएगी रूह

Spread the love

बिहार नालंदा में एक महिला की बेरहमी से हत्या की गई है उसकी लाश चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के नजदीक एनएच किनारे एक खेत के गड्ढे से मिली महिला के शव पर लोगों की नजर गई तो पुलिस को सूचनी दी गई महिला के पैर के दोनों तलवों में कुल 9 कील ठोकी गई थी शरीर पर पिटाई वाले जख्म के निशान भी थे जिसने भी शव को देखा उसकी रूह कांप उठी

अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है देखने से लग रहा था कि उसकी उम्र 25 से 30 साल के आसपास होगी उसके हाथ में इंट्राकेट और बांह में पट्टी बंधी थी संदेह जताया जा रहा है कि उसे मारने से पहले उसकी कहीं इलाज भी हुआ होगा महिला नाइटी में थी नाक में नथुनी हाथों में चूड़ियां और पैरों में पायल एवं बिछिया थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया

चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि महिला की पिटाई के बाद इलाज कराया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई इसके बाद शव को खेत में फेंक दिया गया अभी तक शव की पहचान नहीं हुई है पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है रिपोर्ट आने के बाद कुछ पता चलेगा

इस पूरे मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी है हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि चंडी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सड़क किनारे एक महिला का शव पड़ा है सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद जांच की गई महिला के दोनों पैर के तलवों में कुछ कील गड़े हुए थे गर्दन पर राख का निशान था अभी तक शव की पहचान नहीं हुई है सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है

घटना को लेकर आरजेडी ने सरकार पर हमला किया है आरजेडी की प्रवक्ता एज्या यादव ने एक्स पर लिखा महिला अत्याचार और उत्पीड़न में बिहार शीर्ष राज्यों में है मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को शर्म है कि आती ही नहीं उनके गृह जिला में घटित इस रूह कंपकंपाने वाले वीभत्स कांड और दरिंदगी से भी अगर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता तो वह इंसान है नहीं वैसे इस घटना को भी बेशर्म भाजपाई और एनडीए के सत्तालोलुप लोग राम राज्य की मंगलकारी घटना ही बताएंगे और कहेंगे कि 15वीं शताब्दी में क्या होता था

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए नालंदा बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.