Livetvnews24×7

images (38)

उत्तर प्रदेश शादी के बाद दुल्हन की विदा हुई बैलगाड़ी से और दहेज में 11000 पौधे

Spread the love

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पर्यावरण कार्यकर्ता सुरविंदर किसान और प्रिया चौधरी की शादी ने सादगी पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा का अनूठा संदेश दिया है यह विवाह महज एक रस्म नहीं बल्कि सामाजिक बदलाव की मिसाल बन गया जहां आजकल शादियों में दिखावा और फिजूलखर्ची का चलन बढ़ रहा है वहीं इस जोड़े ने 11000 पौधों का दहेज लिया यही नहीं प्लास्टिक और आतिशबाजी का बहिष्कार किया और दुल्हन की विदाई फूलों से सजी बैलगाड़ी में की

शादी से पहले मेहमानों को भेजे गए निमंत्रण पत्र में दूल्हे सुरविंदर ने 10 संकल्प लिखे, जो समाज और पर्यावरण के लिए प्रेरणा बने इनमें गौ सेवा भंडारा आयोजन सिलाई स्कूल का उद्घाटन झुग्गी झोपड़ियों में शिक्षा अभियान नशा मुक्ति जागरूकता 51 डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना गांव गोद लेने की योजना रक्तदान शिविर सर्वधर्म आशीर्वाद समारोह और शादी में फिजूलखर्ची से बचाव शामिल हैं सबसे खास बात यह नवविवाहित जोड़ा हनीमून की जगह वृद्धों के लिए भारत दर्शन तीर्थ यात्रा कराएगा मेहमानों को भी उपहार में पौधे भेंट किए गए

शादी का आकर्षण दुल्हन प्रिया की विदाई रही जो महंगी कार की बजाय बैलगाड़ी से हुई. फूलों से सजी इस बैलगाड़ी ने ग्रामीण संस्कृति की झलक दिखाई और सादगी का संदेश दिया सुरविंदर ने कहा दहेज और महंगी शादियों के चलते भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियां बढ़ रही हैं ऐसे में वह बैलगाड़ी से अपनी दुल्हन की विदाई करवाएंगे ताकि ऐसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म किया जा सके

इस शादी में किसान नेता वी.एम. सिंह कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा पूर्व मेयर आशु वर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता ऋचा सूद जैसी हस्तियां शामिल हुईं वी.एम. सिंह ने कहा यह शादी सिर्फ मिलन नहीं बल्कि समाज में बदलाव का प्रतीक है हमें इससे प्रेरणा लेनी चाहिए

कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा ने इसे प्रेरणादायक बताते हुए कहा इस विवाह ने दिखा दिया कि सामाजिक कुरीतियों को दूर कर भी एक यादगार और प्रेरणादायक शादी की जा सकती है

सोशल मीडिया पर इस शादी की खूब तारीफ हो रही है लोग इसे बदलाव की बयार मान रहे हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसे आयोजन बढ़ें तो कई कुरीतियां मिटाई जा सकती हैं यह विवाह साबित करता है कि शादी सिर्फ धूमधड़ाका नहीं बल्कि जागरूकता का सशक्त माध्यम भी हो सकती है

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.