Livetvnews24×7

1200-675-23428358-thumbnail-16x9-mm

मुजफ्फरपुर कलयुगी मां ने बच्चे को जन्म देने के साथ सड़क पर फेंका पुलिस ने उठाकर सीने से लगाया

Spread the love

मुजफ्फरपुर पुलिस पीपुल फ्रेंडली बन रही है और बेहतर पुलिसिंग के साथ साथ मानवता की मिसाल भी पेश कर रही है मुजफ्फरपुर से एक ऐसी ही घटना सामने आई है जिसने पुलिस के मानवीय पहलू को उजागर किया है एक नवजात को बीच सड़क पर फेंक दिया गया था लेकिन गश्त पर निकले एक पुलिसकर्मी ने न सिर्फ उसे गले से लगाया बल्कि तत्काल अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान भी बचाई

दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमली चट्टी रोड की है जहां देर रात पुलिस गश्त कर रही थी इसी दौरान सड़क किनारे कुछ लोगों की हलचल देख गश्ती दल ने अपनी गाड़ी रोकी जब पुलिसकर्मियों ने पास जाकर देखा तो वहां एक नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा था यह दृश्य देखकर गश्त टीम में मौजूद जवान राम पुकार कुमार ने बिना देर किए मासूम को अपनी गोद में उठा लिया जैसे ही उन्होंने नवजात को गले से लगाया बच्चा हल्की सी हरकत करने लगा

इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए सिपाही राम पुकार कुमार ने बिना समय गंवाए बच्चे को अपने वाहन से ले जाकर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया शिशु का इलाज शहर के केजरीवाल अस्पताल में किया जा रहा है जहां उसे एनआईसीयू में रखा गया है अस्पताल में मौजूद वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि बच्चा अब पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ है

बच्चे को बचाने वाले सिपाही रामपुकार कुमार की दरियादिली यहीं खत्म नहीं हुई उन्होंने न सिर्फ नवजात के इलाज का खर्च उठाया बल्कि अब वे उसे गोद लेने की भी इच्छा जता रहे हैं राम पुकार कुमार ने कहा कि जब मैंने बच्चे को गले लगाया तो उसने हल्की सी सांस ली वह पल मेरे लिए अनमोल था अगर कानूनी प्रक्रिया पूरी होती है तो मैं इस मासूम को गोद लेकर उसका पालन पोषण करना चाहता हूं

पूरे शहर में पुलिस के इस संवेदनशील रवैये की सराहना हो रही है आमतौर पर पुलिस की छवि सख्त और अनुशासनप्रिय मानी जाती है लेकिन इस घटना ने दिखाया कि उनके अंदर भी एक संवेदनशील हृदय धड़कता है डॉक्टर से लेकर आम नागरिक तक सभी पुलिसकर्मी की इस पहल को सलाम कर रहे हैं

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए मुजफ्फरपुर से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.