Livetvnews24×7

new-project-19_1737889059

उत्तर प्रदेश 55 साल की महिला अपने 30 साल की प्रेमी के साथ फरार हो गई बदनामी के डर से घर वालों चुप रहे

Spread the love

प्यार की ना कोई उम्र होती है ना कोई सीमा फिल्मों में आपने ऐसे डॉयलाग जरूर सुने होंगे लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में हकीकत में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां दादी बन चुकी एक महिला अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई प्रेमी की उम्र 30 साल है जबकि महिला 55 साल की है बदनामी के डर से घरवालों ने पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई उनका कहना है कि ‘दादी’ की वजह से समाज में हमारी बेइज्जती हो रही है

पूरा मामला कानपुर के बजरिया इलाके का है यहां रहने वाली एक महिला दादी बन गई थी उसके बेटे का बेटा हो गया था लेकिन उम्र के इस पड़ाव में आकर महिला ने ऐसा काम कर दिया कि परिजन अब मुंह छिपाते फिर रहे हैं दरअसल महिला कथित तौर पर अपने 30 वर्षीय प्रेमी के साथ भाग गई है घरवालों का कहना है कि वो पहले भी घर से भाग चुकी है उसका चाल चलन सही नहीं है

घटना 4 महीने पहले की है लेकिन परिजनों ने पुलिस कंप्लेंट नहीं की हालांकि जब काफी दिनों से महिला मोहल्ले में नजर नहीं आई तो सुगबुगाहट शुरू हुई अब जाकर मामले का खुलासा हुआ है महिला के बेटे का कहना है कि हमें ऐसी औरत को घर में नहीं रखना जिसकी वजह से हमारी बदनामी हुई हो

घरवालों के मुताबिक महिला पहले भी घर से भाग चुकी है ऐसा कांड करने से पहले उसे पति से तलाक ले लेना चाहिए था उसकी हरकतों की वजह से हमारा घर से निकलना मुश्किल हो गया है लोग दबी जुबान तरह तरह की बातें करते हैं वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस ने कहा कि हमें कोई कोई कंप्लेंट नहीं मिली है अगर कोई शिकायत करेगा तो हम विधिक कार्रवाई करेंगे फिलहाल मामला इलाके में चर्चा विषय बना हुआ है

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए कानपुर उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.