Livetvnews24×7

images (4)

उत्तर प्रदेश कन्नौज में पत्नी की हत्या बेरहमी से करके शव को गोबर में छुपा दी और थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया

Spread the love

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहां एक पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर हत्या को छुपाने के लिए शव को घर के पास गोबर के ढेर में गाड़ दिया यही नहीं हत्या का शक न आए इसके लिए आरोपी पति ने अपने ही पिता से थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी लेकिन पुलिस की सूझबूझ और मायके पक्ष के दबाव में आया मामला जब खोला गया तो पूरा गांव सन्न रह गया

दरअसल पूरा मामला कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के कचाटीपुर गांव का है यहां रहने वाला रजनीकांत नामक युवक अपनी 30 वर्षीय पत्नी बबली के साथ अक्सर झगड़ा करता था दोनों की शादी करीब सात साल पहले मैनपुरी जिले की रहने वाली बबली से हुई थी शादी के बाद दोनों को एक बेटा और दो बेटियां हुए परंतु समय के साथ रजनीकांत को अपनी पत्नी पर शक होने लगा उसे संदेह था कि बबली किसी अन्य पुरुष से बातचीत करती है इसी शक ने एक दिन खूनी अंजाम ले लिया

वारदात वाली रात रजनीकांत और बबली के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई गुस्से में आकर रजनीकांत ने पहले बबली पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी उस समय उसके माता पिता किसी समारोह में गए हुए थे और बच्चे सो रहे थे हत्या के बाद रजनीकांत ने शव को घर के पीछे पड़े गोबर के ढेर में छुपा दिया ताकि किसी को शक न हो

हत्या के बाद रजनीकांत ने अपने पिता को बताया कि बबली नाराज होकर घर से चली गई है इस पर पिता ने थाने में जाकर बहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जैसे ही मामला बबली के मायके मैनपुरी पहुंचा तो उनका परिवार तुरंत कन्नौज पहुंचा और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाया

पुलिस को शुरू से ही रजनीकांत की बातों में कुछ गड़बड़ लगी जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो रजनीकांत टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की और शव को गोबर में गाड़ दिया उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

पुलिस द्वारा शव को गोबर के ढेर से निकालने के बाद यह साफ हो गया कि बबली की हत्या बेहद बेरहमी से की गई थी उसके चेहरे और शरीर पर चाकू से किए गए कई वारों के निशान थे और गला बुरी तरह से रेता गया था फिलहाल पुलिस ने आरोपी रजनीकांत को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या सहित साक्ष्य छुपाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं बबली के मायके वालों में गहरा रोष है और उन्होंने सख्त सजा की मांग की है

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए कन्नौज उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.