बिहार के सहरसा से बड़ी घटना सामने आ रही है सलखुआ तटबंध के अंदर साम्हार खुर्द के वार्ड 07 पचभीड़ा और वार्ड 8 घोड़माहा दोनो गांव में भीषण आग लग गई इस आग की चपेट में आने से सैकड़ों लोग बेघर हो गए करीब 100 से अधिक घर जलकर राख हो गए
इस आगलगी में आग बुझाने के क्रम में एक शख्स झुलस गया जिसका इलाज सलखुआ अस्पताल में किया जा रहा है गांव में लगी आग पर ग्रामीणों द्वारा करीब दो घंटे बाद काबू पाया जा सका अग्निशमन वाहन के आने के बाद आग को पूरी तरह से बुझाया गया वहीं मौके पर पहुंचे भाकपा नेता ओमप्रकाश नारायण ने स्थिति का जायजा लेते हुए इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी और तत्काल सार्वजनिक रसोई घर खुलवाने के मांग की है
घटना सलखुआ प्रखंड के कोसी तटबंध के अंदर साम्हर खुर्द पंचायत के दो गांव की है जहां शनिवार को अचानक लगी आग ने 100 से अधिक घर को राख में बदल दिया पीड़ित ने बताया कि इस अगलगी में एक दर्जन मवेशी भी झुलस कर मर गये हैं पछुआ हवा में लोग मूकदर्शक बने रहे और उनका घर जलता रहा आग बुझाने में ग्रामीणों काफी कोशिशों के बावजूद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया
घटना के काफी देर बाद दमकल की गाड़ी पहुंची थी तबतक करीब 115 घर राख में तब्दील हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी जलते हुए घरों को बुझाने का प्रयास किया कई पीड़ित लोगों ने बताया कि उन लोगों का घर कपड़ा नगद जेवरात अनाज सभी कुछ जल गया है वहीं राजस्व कर्मचारी वरुण कुमार मौके पर पहुंच जांच कर उच्च अधिकारी को सूचना दिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दारा सिंह और राजस्व कर्मचारी सार्वजनिक रसोई चलाने की व्यवस्था में जुट गए
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए सहरसा से ब्यूरो रिपोर्ट