राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं कंकड़बाग के अशोक नगर में दिनदहाड़े लगभग 1 करोड़ रुपये की लूट की वारदात सामने आई है यह घटना अशोक नगर के रोड नंबर 14 की है जहां रूपसपुर के रहने वाले अभिषेक और राजू जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए बड़ी रकम लेकर आए थे तभी 4 से 5 की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल के बल पर पैसे लूट लिए और फरार हो गए
इस लूट की जानकारी पटना पूर्वी के एसपी डॉक्टर के रामदास ने दी उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है पुलिस को शक है कि इस वारदात में जमीन दलाल की भी भूमिका संदिग्ध हो सकती है पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है इस घटना पर तेजस्वी यादव ने X पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प निशाना साधा है
पुलिस का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी फिलहाल इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों के ठिकाने का पता लगाया जा सके इस लूट की वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं बताया जा रहा है कि 4 से 5 की संख्य में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया
लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए पटना से ब्यूरो रिपोर्ट