Livetvnews24×7

lhaga-pasatha-naha-ta-lugdhaka-na-taugdha-shatha_3eee01b7355ba7aa85945fa17ce3f2ba

शादी में दुल्हन को लहंगा पसंद नही आया तो दरवाजे से वापस लौट गई बाराती

Spread the love

मुजफ्फरपुर जिला में एक दुल्हन ने अपनी शादी सिर्फ इसलिए तोड़ दी क्योंकि दूल्हा और उसके परिवार की ओर से उपहार में लाया गया लहंगा दुल्हन को पसंद नहीं आया कपड़े की गुणवत्ता खराब होने के कारण दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया यह पूरा मामला देवरिया थाना क्षेत्र के बंदी गांव का है वैशाली जिले के लालगंज से आई एक बारात में उस समय अफरातफरी मच गई जब बारात के खाने के बाद देर रात दुल्हन ने ड्रेस को नापसंद किया

लहंगे के फेर में पहले तो दोनों पक्षों के बीच खूब नोकझोंक हुई और अंतत खराब कपड़े के कारण लड़की ने शादी से इनकार कर दिया और शादी तोड़ दी यही नहीं इस दौरान दुल्हन के परिवारवालों ने दूल्हा सहित करीब आधे दर्जन बारातियों को बंधक बना लिया मामले में स्थानीय लोगों द्वारा सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन लड़की वाले मानने को तैयार नहीं थे सूचना मिलने पर देवरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई काफी मशक्कत के बाद लड़की वालों ने लड़के पक्ष से 40 हजार रुपये लेकर दूल्हा और बारातियों को छोड़ दिया और फिर सभी अपने अपने घर लौट गए

दरअसल वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर पकड़ी निवासी हरिहर राम के पुत्र विकास कुमार की शादी मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना के बंदी निवासी मोहन राम की पुत्री आशा कुमारी से आठ महीने पहले तय हुई थी रात को बारात आई थी और सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी दौरान जयमाला के बाद दूल्हा मंडप में गया जहां वर पक्ष द्वारा लाए गए लड़की के लिए लहंगे को देख कर वधू यानी लड़की पक्ष के लोग नाराज हो गए दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया खराब लहंगा देखकर लड़की भड़क गई और दुल्हन ने तुरंत शादी से इनकार कर दिया पूरे मामले में देवरिया थाना के थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने शादी करने पर सहमति नहीं जताई लड़की पक्ष द्वारा बंधक बने दूल्हा और बारातियों को छोड़ दिया गया है कुछ सामान की खराबी को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद बारात वापस चली गई

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए मुजफ्फरपुर बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.