Livetvnews24×7

images (5)

वीर अब्दुल हमीद स्कूल का नाम बदल दिया गया था जनता के नाराजगी और अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

Spread the love

उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में गाजीपुर जिले में 1965 के युद्ध के नायक अब्दुल हमीद का नाम उनके स्कूल से हटाए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की इस कृत्य को बेहद निंदनीय बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोगों के लिए अब बस भारत का नाम बदलकर भाजपा करना ही बाकी रह गया है

अब्दुल हमीद के परिवार ने उस स्कूल की बाहरी दीवार और गेट से उनका नाम हटाए जाने का विरोध किया जिसमें वे कभी पढ़ते थे स्थानीय शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह घटना स्कूल की रंगाई पुताई के दौरान हुई बाद में उसे यथावत कर दिया गया

हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पब्लिक की नाराजगी को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने बाहरी दीवार यानी प्रवेश द्वार पर अब्दुल हमीद का नाम फिर से लिखा

इससे पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक समाचार लेख की क्लिप साझा की और इस मुद्दे पर भाजपा नीत सरकार की तीखी आलोचना की अखिलेश ने कहा यह बेहद निंदनीय और अशोभनीय है कि देश के लिए जान देने वालों से ज्यादा महत्व किसी और को दिया जा रहा है अब कुछ लोगों के लिए बस इतना ही बचा है कि वे देश का नाम भारत से बदलकर भाजपा कर दें

वहीं अधिकारियों के अनुसार हाल ही में रंग रोगन के बाद जिले के धामपुर गांव के स्कूल का नाम बदलकर पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल कर दिया गया था परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के पोते जमील अहमद ने कहा कि पांच दिन पहले स्कूल की रंगाई पुताई की गई थी और प्रवेश द्वार पर शहीद हमीद विद्यालय की जगह पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल लिख दिया गया था विवाद के बाद मुख्य प्रवेश द्वार पर इसे शहीद वीर अब्दुल हमीद पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल धामूपुर जखनियां गाजीपुर जिले के रूप में बहाल कर दिया गया

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए उत्तर प्रदेश गाजीपुर से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.