Livetvnews24×7

bihar_d0372c58236c47df8d7dd182e4a4ed6b

भाई और बहन की एक साथ अर्थी और एक ही चिता पर दिनों का हुआ अंतिम संस्कार

Spread the love

मुंगेर जिला के शामपुर थाना क्षेत्र के सठबिग्घी गांव में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई गांव के बुजुर्ग वासुदेव मंडल की मौत की खबर सुनते ही उनकी बहन जयमाला देवी भी सदमे में चल बसीं

वासुदेव मंडल की कोई संतान नहीं थी उनकी एकमात्र बेटी थी जिसे उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति दे दी थी लेकिन जब उनकी मृत्यु हुई तो बेटी और दामाद ने अंतिम संस्कार का खर्च उठाने से इनकार कर दिया और गांव छोड़कर चले गए

गुरुवार की सुबह वासुदेव मंडल का निधन हुआ जैसे ही यह खबर उनकी बहन जयमाला देवी को मिली वो दौड़कर भाई को देखने आईं गंगा जल देते ही वो भी बेहोश होकर गिर पड़ीं और उनकी भी मौत हो गई

ग्रामीणों ने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए भाई बहन की शवयात्रा एक साथ निकाली और सुल्तानगंज गंगा घाट पर दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया वासुदेव मंडल को उनके भतीजे देवेंद्र मंडल और जयमाला देवी को उनके छोटे बेटे दिनेश मंडल ने मुखाग्नि दी

मृतक के परिजन जितेंद्र मंडल ने बताया कि वासुदेव मंडल की मौत हो गई इसके बाद दादा की बहन जो इसी गांव में रहती हैं जयमाला देवी उन्हें देखने के लिए आई और गंगा जल देने के बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया मृतक वासुदेव मंडल को कोई पुत्र नहीं था और उनकी एकमात्र बेटी थी जिसको उन्होंने मरने से पूर्व भी सारी संपत्ति उनके नाम कर दी थी लेकिन जब उनकी मौत हुई तो बेटी और दामाद खर्च होने के डर से यहां से भाग गए

इस घटना के बाद जहां भाई बहन के प्रेम की मिसाल दी जा रही है वहीं बेटी और दामाद के इस व्यवहार की पूरे गांव में निंदा हो रही है ग्रामीणों ने ही आगे बढ़कर अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था की

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए मुंगेर से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.