Livetvnews24×7

Oplus_0

बिहार के किशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता जमीन के अंदर सोना चांदी और हीरे पुलिस जमीन खोदकर निकाला

Spread the love

किशनगंज में चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने 25 लाख रुपए के सोना चांदी और डायमंड के जेवरात बरामद की है गिरफ्तार शातिर चोर बप्पी सिंह ने बंगाल के इस्लामपुर स्थित घर के पीछे मिट्टी के अंदर जेवरात छुपाकर रखा था

बता दें कि 25 जनवरी की रात एनएच 27 के समीप रेलवे संवेदक आरएन चौधरी के बंद घर में चोरी हुई थी करीब सवा करोड़ रुपए मूल्य का सोना और 20 लाख रुपए नगदी की चोरी हुई थी आरएन चौधरी के मैनेजर अंकित कुमार साह ने सदर पुलिस को दी थी फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर भेजकर जांच की गयी थी

किशनगंज पुलिस ने मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित की पश्चिम बंगाल से बप्पी सिंह और अमित और वाल्मीकि नामक दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया था इन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की

किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि 1 फरवरी को उक्त चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले ज्वेलर्स को गिरफ्तार किया था उस समय पुलिस ने 1 लाख 28 हजार रुपए 35 ग्राम सोना दो किलो 400 ग्राम चांदी और 4 मोबाइल व एक पल्सर बाइक बरामद की थी
अभियुक्त बप्पी सिंह इतना शातिर था की उसने चोरी किए जेवरात को छिपाने के लिए ठिकाना भी तलाश लिया था जेवरात को बंगाल के इस्लामपुर बीरबलडांगी स्थित अपने घर के पीछे मिट्टी के नीचे गड्ढा खोदकर केन में छुपा कर रखा था सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी के घर पहुंची पुलिस टीम द्वारा 4 किलो 367 ग्राम चांदी, 186.43 ग्राम सोना व 66.5 ग्राम डायमंड का नेकलेस बरामद किया गया

बप्पी सिंह इस्लामपुर का रहने वाला है लेकिन सिलीगुड़ी में रहता था सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी उत्तर दिनाजपुर सहित कई और जगह पर चोरी और लूट की घटना को अंजाम देता था बप्पी जलपाईगुड़ी जेल में 3 साल तक रह चुका है सिलीगुड़ी के भक्ति नगर थाना जलपाईगुड़ी और कई थानों में चोरी लूट और कई कांड दर्ज हैं वो तस्करी का भी काम करता था पप्पू जलपाईगुड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत भी जेल जा चुका है

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए किशनगंज से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.