Livetvnews24×7

Oplus_131072

लालू प्रसाद के गांव के रेलवे स्टेशन के कमरे का ताला तोड़कर जनरेटर चुरा ले गए चोर

Spread the love

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गांव फुलवरिया गोपालगंज के रेलवे स्टेशन को भी चोरों ने नहीं छोड़ा स्टेशन के कमरे का ताला ताला तोड़कर जेनरेटर की चोरी कर ली घटना की जानकारी मिलने के बाद हाल्ट एजेंट द्वारा इसकी सूचना हथुआ स्टेशन मास्टर बृजमोहन सिंह को फोन पर दी गई बता दें कि रेलवे स्टेशन पर रात में रोशनी के लिए जेनरेटर की व्यवस्था रेल विभाग द्वारा की गई थी तब से इसका इस्तेमाल कभी कभी होता था इसका फायदा उठाकर अंधेरे में चोरों ने कमरे का ताला तोडकर जेनरेटर को वाहन पर लाद कर लेकर चले गए

जानकारी के मुताबिक हॉल्ट एजेंट स्टेशन पर यात्रियों को टिकट देने के लिए टिकट काउंटर पर पहुंचे इसी क्रम में उनकी नजर स्टेशन के नीचे एक कमरे पर पड़ी जिसका ताला टूटा हुआ था हॉल्ट एजेंट ने जब अंदर जाकर देखा तो कमरे से जेनरेटर गायब था

बता दें कि हथुआ भटनी रेल खंड पर अभी वर्तमान में पंचदेवरी से हाजीपुर तक एक ही ट्रेन का ही संचालन होता है इसके बाद इस रूट पर कोई अन्य ट्रेन नहीं चलती है ट्रेन चले जाने के बाद स्टेशन काफी सुनसान हो जाता है जिसका फायदा चोर उठाकर आराम से चोरी कर ले रहे हैं वही इस चोरी के मामले में हथुआ रेलवे स्टेशन मास्टर से संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि चोरी की जानकारी हमेंहॉल्ट एजेंट स्टेशन पर यात्रियों को टिकट देने के लिए टिकट काउंटर पर पहुंचे इसी क्रम में उनकी नजर स्टेशन के नीचे एक कमरे पर पड़ी जिसका ताला टूटा हुआ था नहीं है यदि ऐसा हुआ होगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए गोपालगंज से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.