Livetvnews24×7

Oplus_131072

मथुरा उत्तर प्रदेश हैवान पति ने घरेलू विवाद को लेकर पत्नी के दांत से काट लिए होंठ पत्नी के होंठ में 16 टांके लगे

Spread the love

मथुरा के थाना मगोर्रा इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है यहां हैवान बने पति ने पत्नी से विवाद होने पर दांतों से पत्नी के होंठ काट लिए जिसके बाद पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई पत्नी के होंठ पर 16 टांके आए हैं घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है

बताया जाता है कि थाना मगोर्रा इलाके के नगला भूचन की रहने वाली पीड़िता के साथ पति ने हैवानियत की हदें पार कर दी घर में काम कर रही पत्नी से विवाद होने पर पति ने उसके होंठ को दांतों से काट लिया बीच-बचाव में आए अन्य लोगों के साथ भी आरोपी पति ने मारपीट की पीड़िता के होंठ से इतना खून बहने लगा कि वह बोल भी नहीं पा रही थी

पूरा वाकया जानने के बाद पिता बेटी संग थाना मगोर्रा पहुंचे थाना प्रभारी मोहित तोमर ने बताया कि घरेलू बातों को लेकर दंपती में विवाद हो गया था मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है

बताया जाता है कि पत्नी को 16 टांके लगे हैं इस दौरान आरोपी पति विष्णु मौके से भाग निकला पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है घटना के बाद पीड़िता मेडिकल टेस्ट कराने के बाद अपने मायके हाथरस के थाना सादाबाद चली गई

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए मथुरा उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.