Livetvnews24×7

Safeimagekit-resized-img-2025-01-19T125917.863 (1)

कटिहार के अमदाबाद गंगा में नाव डूबने से तीन शव बरामद कई लापता बचाव कार्य जारी

Spread the love

बिहार कटिहार जिला में आज सुबह एक बड़ा नाव हादसा हो गया कटिहार के अमदाबाद में गंगा नदी में नाव डूबने से कई लोग डूब गए नाव में कुल 17 लोग सवार थे जिसमें से तीन लोगों के शव बरामद हो चुके हैं वहीं कई लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं

चार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है सभी लोग दक्षिणी करिमुल्लापुर के मेघू घाट से नाव में सवार हुए थे और गद्दाई दियारा जा रहे थे नाव हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस भी मौके पर पहुंची है लापता लोगों की तलाश की जा रही है मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जमा हो गई है

जिन तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं उनमें 60 वर्षीय पवन कुमार 70 वर्षीय सुधीर मंडल और एक साल का मासूम शामिल है बाकि लापता लोगों को खोजने के लिए एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है

मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार अमदाबाद थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार और अंचल अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं हालांकि तेज धारा और गहराई के चलते लापता लोगों को खोजने में परेशानी हो रही है

बताया जा रहा है कि नाव में सवार लोग दियारा क्षेत्र में खेत देखने और खेती के काम के लिए जा रहे थे लेकिन नदी की लहरों ने उनकी सुबह को मातम में बदल दिया लापता लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया है नाव हादसे में बचाए गए लोगों को अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है

स्थानीय लोगों का सहयोग
घटना के बाद से ही ग्रामीणों ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया और बचाव कार्य में सक्रिय रूप से भाग लिया हादसे ने इलाके में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए कटिहार बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.