Livetvnews24×7

images (26)

उत्तर प्रदेश कानपुर में पत्नी की लगी सरकारी नौकरी तो बदला सुर पति के साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये का डिमांड किया

Spread the love

उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी बदल गई उसने पति से साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये देने की शर्त रख दी इससे पति के होड़ उड़ गए उसने कानपुर पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज कराई पति ने शिकायत में कहा है कि पत्नी दिल्ली में सरकारी टीचर हो गई है अब वह साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग कर रही है

जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत कानपुर पुलिस से की है शिकायत में कहा गया है कि पत्नी अपने पिता के पास चली गई है उसकी सरकारी नौकरी लग गई है अब वह साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये कैश मांग रही है दरअसल कानपुर के रहने वाले स्कूल संचालक ने अपनी पत्नी और अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ नौबस्ता थाने में शिकायत दर्ज कराई है

इसमें कहा गया है कि उसकी शादी दिल्ली की रहने वाली लड़की के साथ हुई थी वह कानपुर में साथ रह रही थी इसी दौरान उसकी सरकारी नौकरी लग गई और वह नौकरी करने दिल्ली चली गई

पीड़ित ने कहा कि सरकारी नौकरी लगने के बाद अब पत्नी ने शर्त रख दी है कि अगर मुझे साथ रखना है तो एक करोड़ रुपये कैश देना होगा ससुर और साले दोनों धमकी रहे हैं कि अगर पैसा नहीं दोगे तो साथ नहीं रख पाओगे पत्नी भी धमकी दे रही है कि अगर ज्यादा दबाव बनाओगे तो दहेज के केस में फंसा दूंगी

पति ने शिकायत में कहा है कि ससुर और साले ने पत्नी के साथ आकर घर में मारपीट की उसके बाद यह कहकर दिल्ली चले गए कि साथ में रखना है तो एक करोड़ रुपये देने होंगे इस मामले में नौबस्ता थाने के इंचार्ज संतोष कुमार सिंह का कहना है कि महिला के पति की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है मामले की जांच की जा रही है उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी इस मामले में पीड़ित ने फोन पर कहा कि मैं इस समय मानसिक रूप से डिस्टर्ब हूं पुलिस से शिकायत की है

लाइव टीवी न्यूज़ 24×7 के लिए कानपुर उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.