Livetvnews24×7

दक्षिण कोरिया बड़ा विमान हादसा में सभी 179 यात्रियों की मौत अब तक 120 शव बरामद

Spread the love

दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हो गया क्रू मेंबर समेत 181 यात्रियों को लेकर बैंकॉक से लौट रहा प्लेन लैंड करते वक्त रनवे से फिसल गया विमान देखते ही देखते आग के गोले में बदल हो गया और चालक दल सहित विमान में सवाल 181 में से 179 लोगों की इस घटना में मौत हो गयी इससे पहले इसी सप्ताह बुधवार को कजाकिस्तान से रूस जा रहा एक यात्री विमान अक्ताऊ शहर में हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था इस हादसे में 38 यात्रियों की मौत हो गई थी यह दुर्घटना अज़ेरबाइजान एयरलाइंस के एक यात्री विमान की थी

स्थानीय टीवी स्टेशनों द्वारा प्रसारित वीडियो में विमान को बिना लैंडिंग गियर लगाए उतरने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है इस दौरान विमान जमीन पर फिसल गया विस्फोट होने से पहले कंक्रीट की दीवार से टकराया और आग की लपटों में घिर गया इस हादसे में विमान लगभग पूरी तरह से नष्ट कर दिया विमान में लगी आग को अधिकारियों ने बुझा दिया है और खोज एवं बचाव अभियान जारी है शुरुआती जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना एक बर्ड स्ट्राइक के कारण हुआ है विमान के लैंडिग के समय यह हादसा हुआ हालांकि हादसे की पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है जिस मुआन एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ वह सियोल से करीब 290 किमी है

आपातकालीन कार्यालय ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण दुर्घटना हुई माना जा रहा है कि दुर्घटना पक्षियों के संपर्क में आने के कारण हुई जिसके परिणामस्वरूप लैंडिंग गियर में खराबी आ गई कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग मोक ने यात्रियों को बचाने के लिए सभी संसाधनों को जुटाने का आह्वान किया है उन्होंने एक बयान में अधिकारियों को निर्देश दिया सभी संबंधित एजेंसियों को कर्मियों को बचाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाना चाहिए

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.