Livetvnews24×7

Safeimagekit-resized-img-2025-01-06T152632.871

सुपौल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे फंसी गर्भवती महिला को सुरक्षित निकाला गया 35 मिनट तक लगे रहे रेलवे प्रशासन एवं अन्य लोग

Spread the love

सुपौल के निर्मली रेलवे स्टेशन पर सोमवार 06 जनवरी 2025 की सुबह एक महिला हादसे का शिकार हो गई. 23 वर्षीय गर्भवती महिला सुबह करीब 8:30 बजे लहेरियासराय-सहरसा मेमू ट्रेन के नीचे फंस गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल भी हो गई महिला की पहचान ललितग्राम थाना क्षेत्र के नया ग्राम टेंगरी निवासी सत्य नारायण कुमार की पत्नी सरिता कुमारी के रूप में हुई है घटना के बाद आरपीएफ और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 35 मिनट तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में महिला को ट्रेन के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाला गया

निर्मली एचपीएस कॉलेज के छात्र कृष्णा और एक प्ले स्कूल के निदेशक मोहम्मद आशिक ने जोखिम उठाकर ट्रेन के नीचे दबी महिला को बचाया दोनों ने बिना समय गंवाए महिला को बाहर निकालने के लिए जी जान से प्रयास किया कृष्णा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे स्टेशन पहुंचे, जबकि मोहम्मद आशिक उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे रेलवे स्टेशन पर मौजूद स्टेशन मास्टर मनोज कुमार एसटीबीए असिस्टेंट मुजीबुल रहमान और आरपीएफ अधिकारी हरि नारायण चौधरी की अहम भूमिका रही ट्रेन को आगे-पीछे कर महिला को बाहर निकाला गया हादसे की वजह से 8:34 बजे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन को 9:15 बजे रवाना किया गया

निर्मली अस्पताल में डॉक्टर विजय कुमार और जीएनएम रीना कुमारी ने महिला का प्राथमिक इलाज किया डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि महिला को बाएं जांघ और कमर में गंभीर चोट लगी है प्राथमिक उपचार के बाद उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल डीएमसीएच रेफर कर दिया गया

महिला के ससुर नंदलाल सिंह ने बताया कि उनकी बहू आठ महीने की गर्भवती है. वो इलाज के लिए सुपौल जा रही थी लेकिन सरायगढ़ स्टेशन पर सुपौल की जगह दरभंगा जाने वाली ट्रेन में बैठने के कारण उसे निर्मली स्टेशन पर उतरना पड़ा ट्रेन बदलते समय महिला फिसलकर ट्रेन के नीचे जा गिरी हादसा एक बड़ी दुर्घटना में बदल सकता था लेकिन स्थानीय लोगों रेल प्रशासन और यात्रियों के सहयोग से महिला की जान बच गई

About This Site

This may be a good place to introduce yourself and your site or include some credits.